छिन्दवाड़ा, 27 अप्रैल 2021: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी हमारे जिले के कोरोना वॉरियर्स पूरे समर्पित भाव से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इन्हीं कोरोना योध्दाओं में से एक वार्ड बॉय श्री किरण  दुधियां हैं। वे कोविड-केयर सेंटर जुन्नारदेव में मार्च 2020  से अभी तक कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के बीच बिना किसी अवकाश के स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इन्होंने मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था से लेकर कोविड केयर सेंटर की अन्य सभी आवश्यक सेवाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन अत्यावश्यक होती है। वार्ड बॉय श्री दुधियां द्वारा इन गंभीर और अति गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने का महत्वपूर्ण काम भी निरंतर निष्ठा एवं सेवा भाव से किया जा रहा है।  उनके इस सेवाभाव और समर्पण के लिये उनकी सर्वत्र सराहना की जा रही है और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया ने कोविड 19 महामारी में उनके द्वारा किये जा रहे निष्ठापूर्ण एवं सराहनीय कार्य के लिये विभाग की ओर से इन्हें बधाई प्रेषित की है।