भोपाल, 27 अप्रैल 2021: कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देशन में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए ” कोरोना वालेंटियर” अभियान अंतर्गत उत्साह के साथ कोरोना वालेंटियर्स, स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भागीदार बनते हुए अपना पंजीयन करा रहे हैं। सभी  कोरोना वालेंटियर्स, स्वयंसेवक इस लोकहित और नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए समर्पित भाव से अपना कार्य प्रारंभ कर चुके हैं।

कोरोना वायरस महामारी की तरह पूरे विश्व में फैली हुई हैं जिसकी रोकथाम के लिए  देशभर में लॉकडाउन जारी है, जिसके परिणामस्वरूप दैनिक मजदूर और निम्नवर्ग के लोगों को जीवनयापन की बुनियादी सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। सरकारें अपने स्तर पर मदद के लिए आगे आ रही हैं, लेकिन अभी उन लोगों की स्थिति में सुधार देखने को नहीं मिला। इसी दौरान रूकमणी सर्व अभियान समिति, संस्था द्वारा जरूरत मंद लोगों को खाना वितरित किया गया। वहीं संस्था के सदस्यों ने ग्रामीण हिस्सों में लोगों को मास्क और सेनिटाइजर और गलव्स उपलब्ध कराये। संस्था की तरफ से अब तक करीब 900 परिवारों को भोजन और 15 सौ से अधिक लोगों को मास्क बांटे जा चुके हैं। राशन वितरण के साथ ही संस्था के सदस्यों ने इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरूक किया और लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का काम भी किया है।
  “मैं कोरोना वॉलिंटियर अभियान” अन्तर्गत स्वयं ही ग्राम के वार्डों में जाकर कोविड-19 की रोकथाम के लिये प्रत्येक घर में जाकर घरों को सेनिटाइज कर रहे है, वहीं गांव में कोरोना की रोकथाम के लिये दीवार लेखन का कार्य भी कर रहे हैं जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं अभियान के जिला नोडल अधिकारी  श्रीमती कोकिला ने बताया कि जिले में समाजसेवी, कार्यकर्ताओं, धार्मिक संगठनों, प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों, नवांकुर संस्था और म.प्र.जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना पंजीयन कराया है। यह पंजीयन 4 श्रेणियों में अलग-अलग किया गया है। कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रत्येक घरों को सेनिटाइज कर रहे हैं । साथ ही गांव में कोरोना की रोकथाम के लिये दीवार लेखन का कार्य भी कर रहे है । यह समूह ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने, मास्क लगाने और कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक  कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समूह के सभी सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यकता के अनुसार उनकी सहायता की जा रही है। यह मोहल्ला टोली घर-घर जाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का संदेश भी पहुंचाने के लिए भी कार्य कर रही है।