झाबुआ, 27-अप्रैल-2021: मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट झाबुआ स्थित ई-दक्ष केन्द्र में संचालित कोविड कमाण्ड सेंटर को और अधिक जनहितैषी बनाने के लिये जिला कलेक्टर झाबुआ द्वारा टेलीमेडिसीन सहायता केन्द्र को प्रारंभ किया गया।

कोविड कमाण्ड सेंटर में पूर्व से 24 घंटे कोरोना से संबंधित जानाकरी  – 073921075 टोल फ्री, 9425102991, 942510892,9425102893, मों.नं., 07392-245900,07392-244688, 07392-243319, 07392-243653, 07392-245844 नंबरों पर दी जाती रही है। प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति जो जिले में कही भी आइसोलेशन में है। उससे दिन मे दो बार फोन कर तबियत एवं दवाई की जानकारी ली जाती है। यहां पर मरीजों के परमर्श के लिए डॉ. श्री विजय हाडा एवं डॉ. श्री भानु राठौर उपस्थित रहेगें।

टेलीमेडिसीन सहायता केन्द्र के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इन्ही सब दूरभाष नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति आडियो/वीडियों कॉल कर अपनी तबियत के हाल बता कर दवाई की जानकारी ले सकता है। इन टेलीफोन नम्बरों पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। लॉकडाउन जैसी स्थिति में इस सेवा से कोविड के अतिरिक्त अन्य बीमारियो के रोगियों को भी लाभ होगा।

शुभांरभ के अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापती, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, ई-गवर्नेस मेनेजर श्री धमेन्द्र मीणा एवं प्रभारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।