धार, 27-अप्रैल-2021: प्रमुख सचिव म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के  निर्देशो के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ ने  निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे दल का गठन किया जाकर डोर टू डोर सर्व प्रारंभ किया जाये। डोर टू डोर सर्वे हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम रोजगार सहायक सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पटवारी, कोटवार इत्यादि को दल में शामिल किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गठित सर्वे दल द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य का रेन्डमली वेरिफिकेशन किए जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारी / कर्मचारियों को आदेशित किया जाये।

डोर टू डोर सर्वे के दौरान कोविड के कोई भी प्रारंभिक लक्षण दिखाई देते हैं तो पंचायत स्तर पर स्थापित क्वारंटीन सेंटर पर कोविड 19 की गाईडलाईन अनुसार संदिग्ध को रखा जाये।  संदिग्ध व्यक्ति में कोविड 19 के प्रारंभिक लक्षण पाए जाने पर उनका सेंपल दिलवाते हुए रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त होने पर यथोचित कोविड सेन्टर / स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराने की उचित व्यवस्था कराई जावे।

उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों का आगमन ग्राम पंचायत में होने से आमजन को कार्य की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक कार्य खोले जाकर श्रम नियोजन किया जाये । जिससे श्रमिकों को ग्राम में ही रोजगार उपलब्ध हो सके। किल कोरोना अभियान की प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही गुगलशीट में साय: 5 बजे जानकारी अद्यतन किया जाये। इस हेतु लिपिक एवं कम्प्यूटर आपरेटर की जिम्मेदारी निर्धारित करना सुनिश्चित करें ताकि जानकारी समयसीमा में वरिष्ठालय को प्राप्त हो सके। सार्वजनिक स्थानों पर विवाह समारोह या अन्य कोई कार्यक्रम जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा हो तो उसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दी जाये, जिससे यथोचित कार्यवाही की जा सके।