पटना: उच्च शिक्षा में प्रशासनिक, शैक्षणिक तथा तकनीकी सुधारों के लिए पांच समितियां गठित की गयी हैं।  गुरुवार को समितियों का उद्घाटन बैठक माननीय शिक्षा मंत्री सह अध्यक्ष बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

गठित समितियां शैक्षणिक सुधार समिति, नैक (NAAC) समिति, गुणवत्ता निश्चय (QUALITY ASSURANCE) समिति, नवीन शिक्षा नीति (NEP 2020) कार्यान्वयन समिति और आईटी एवं आईसीटी कार्यान्वयन समिति है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा यह सलाह दी गई की गठित समितियों द्वारा राज्यों के उच्च शिक्षा संस्थानों के विकास हेतु ब्लू प्रिन्ट तैयार कर बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। शिक्षण संस्थान किस प्रकार से राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय संस्थानों से फंड प्राप्त कर सकें इसके लिये भी बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् के समक्ष सुझाव प्रस्तुत किया जाए। इसके अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव द्वारा GER, Social Disadvantaged Groups के प्रतिनिधित्व Open Distance Learning के माध्यम से बिहार में GER की तत्कालिक वृद्धि करने की दिशा में योजना तैयार करने हेतु भी सुझाव दिया गया।

विजय कुमार चौधरी ने समितियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि समिति में ऐसे सदस्यों को नामित किया गया है, जिन्हें वास्तविकता में योजनाओं को तैयार करने की काबलियत है। समितियां ऐसे प्रस्ताव तैयार करें जिसे जमीनी स्तर पर लागू कर बिहार राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा सके। इसके अलावा बिहार की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समितियों द्वारा प्रतिवेदन तैयार करें।  इन समितियों द्वारा जो भी सुझाव दिया जायेगा शिक्षा विभाग उसको गंभीरता से लेते हुए हर स्तर पर लागू करेगी।

इसके अतिरिक्त विजय चौधरी द्वारा बिहार के उच्चतर शिक्षण संस्थानों के वित्त पोषण हेतु प्रस्ताव उपस्थापित करने के लिए अलग से समिति गठित करने की सलाह की गयी।

बैठक में शिक्षा मंत्री के अलावा उपाध्यक्ष डा कामेश्वर झा, संजय कुमार अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, प्रो एचसीएस राठोड, कुलपति सेन्ट्रल यूनिवरसिटी साउथ बिहार, बोध गया, प्रो गिरीश कुमार चौधरी, कुलपति पटना विश्वविद्यालय, प्रो नीलिमा गुप्ता, कुलपति, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर, प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कुलपति, एलएनएम विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, प्रो डॉ रेखा कुमारी, निदेशक, उच्च शिक्षा शिक्षा विभाग, प्रो डॉली सिन्हा, प्रति कुलपति, एलएनएम विश्वविद्यालय, प्रो अजय कुमार सिंह, प्रति कुलपति, पटना विश्वविद्यालय, पटना, डॉ सिस्टर एम. रेशमी, प्राचार्य, पटना वीमेन्स कॉलेज, पटना, डॉ एस.पी. साही, प्राचार्य, एएन कॉलेज, पटना, डॉ प्रेम कुमार प्रसाद, प्राचार्य, सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।