पुणे: आज दिनांक 17-04-23 को श्रीमती इंदु दुबे, मंडल रेल प्रबंधक, मध्य रेलवे, पुणे ने श्री उदय सिंह पवार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ, सीआर, पुणे और श्री स्वरूप के. गंगोपाध्या सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ की उपस्थिति में आरपीएफ अधिकारियों की मासिक अपराध बैठक को संबोधित किया। डीआरएम,पुणे ,मध्य रेलवे ने सिग्नल से छेड़छाड़ के हाल के मामलों और अनधिकृत अलार्म चेन पुलिंग के मामलों को नियंत्रित करने और पता लगाने की आवश्यकता पर बल दिया।
डीआरएम/पुणे ने यह भी जानकारी मांगी कि हम यात्रियों को बेहतर सुरक्षा और संरक्षा प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का कैसे बेहतर उपयोग कर सकते हैं।
इसी अवसर पर श्रीमती इंदु दुबे , मंडल रेल प्रबंधक, मध्य रेलवे ,पुणे ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री बी. के. सिंह एवं अन्य शाखा अधिकारियों की मौजूदगी मे रेलवे सुरक्षा बल पुणे की फील्ड इकाइयों को 13 नई एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल सौंपी। इन मोटर साइकिलों की खरीद विभिन्न अपराधों जैसे सिग्नल से छेड़छाड़, केबल कट, यात्री अपराध आदि के लिए त्वरित प्रतिक्रिया को सक्षम करने के उद्देश्य से की गई है। यह खरीद आपात स्थिति के मामले में बल की त्वरित आवाजाही और समय पर प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेगी।
यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को बढ़ाने के लिए उपयुक्त स्तरों पर और प्रौद्योगिकी नवाचारों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है और इसे उचित समय पर लागू किया जाएगा।