हाजीपुर: समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल सं. 01 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर-मुक्तापुर के मध्य दिनांक 16 जुलाई, 2021 को कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, रद्दीकरण, आंशिक समापन किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें:

1) जयनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

2) राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलने वाली 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

3) सहरसा से चलने वाली 03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

4) राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलने वाली 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

5) जयनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

6) भागलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

7) मनिहारी से चलने वाली 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

8) जयनगर से चलने वाली 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

9) समस्तीपुर से चलने वाली 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

10) दरभंगा से चलने वाली 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।

मार्ग परिवर्तन:

1) दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी।

2) सीतामढ़ी से चलने वाली 05236 दरभंगा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।

3) जयनगर से चलने वाली 05563 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।

4) दरभंगा से चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।

5) सीतामढ़ी से चलने वाली 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता  स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।

आंशिक समापन:

1) सियालदह से चलने वाली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा।

2) अमृतसर से चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा।

3) पूणे से चलने वाली 01033 पूणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा।

4) अहमदाबाद से चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा।

5) राउरकेला से चलने वाली 08605 राउरकेला-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जायेगा।

6) पुरी से चलने वाली 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा।

7) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा।

आंशिक प्रस्थान:

1) जयनगर से चलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी।

2) जयनगर से चलने वाली 004673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।

3) जयनगर से चलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी।

4) जयनगर से चलने वाली 08606 जयनगर-राउरकेला स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से राउरकेला के लिए प्रस्थान करेगी।

5) दरभंगा से चलने वाली 01034 दरभंगा-पूणे स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले समस्तीपुर से पूणे के लिए प्रस्थान करेगी।

6) दरभंगा से चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले समस्तीपुर से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।

7) जयनगर से चलने वाली 08420 जयनगर-पूरी स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से पूरी के लिए प्रस्थान करेगी।