पटना, 21 जून 2021: केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को पटना महानगर और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 7 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा किया। 21 जून योगा दिवस के दिन सबसे पहले उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ योग किया और प्रधानमंत्री ने देश भर में कोरोना के सघन अभियान की तैयारी की है। इसी कर्म में रविशंकर प्रसाद ने एएन कॉलेज, पटना वोमेन्स कॉलेज, अशोक पाटलिपुत्रा होटल, एस के मेमोरियल हॉल, पाटलिपुत्रा खेल परिसर, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग और संपतचक के मध्य विधालय में अवस्थित कोरोना सेंटर में जाकर जिनको टीका लग रहा है उनके टीकाकरण को देखा। डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की। जिनको टीका लगाया उनका हाल-चाल पूछा और विशेष रूप से जो टीका लगाने के बाद जो टीकाकरण प्राप्त लाभार्थी आधे घण्टे के लिए बैठे थे उनसे भी पूछा कोई दिक्कत तो नही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशानुसार यह अपेक्षा थी कि सारे मंत्री, सांसद अपने क्षेत्रों में रहे और टीकाकरण के टीका केंद्र में जाकर स्वयं देखे और जनता का क्या अनुभव है इनकी जानकारी बताया जाये। इसी क्रम में प्रसाद का दौरा हुआ था।

प्रसाद ने कहा कि यह बहुत संतोष का विषय है कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार कोरोना के खिलाफ टीकाकरण एक जन आंदोलन बन चुका है। अभी तक भारत मे 27 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं और अब इस तरह से योजना बनी है जिसमे कोविडशील्ड, को-वैक्सीन आदि के उत्पादन मर और तेजी से बढ़ाने का निर्देश हुआ और इसकी पूर्ति आदि कई नये मैन्युफैक्चरिंग की भी अनुमति दी गयी है।  इन सबों के कारण आने वाले नवम्बर-दिसम्बर में देश मे 180 करोड़ से अधिक टिका उत्पादन हो जाएगा और 18 साल से ऊपर के सभी देशवासियों को टीका लगा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यहां पर यह बताना जरूरी है कि पूर्व में पोलियो प्ल्ज़ की टीका 25 साल तक चला उसके भी टीका बाहर से आये। चेचक का भी टीका बाहर से आया करता था। यहां 2020 में कोरोना इस देश दुनिया मे आया और प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अप्रैल में ही टास्क फोर्स बनाया था कि भारत मे कोरोना वैस्किन का उत्पादन होना चाहिए और यह परम संतोष का विषय है कि जनवरी से ही टीकाकरण अभियान हो गया था जिसके पहले चरण में हमारे डॉक्टर्स, हेल्थ केअर वर्कर, नर्सेस, एम्बुलेंस स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस जिसे फ्रंट लाइन वर्कर कहते है, उनको लिया गया।