हाजीपुर, 8 जून 2021: यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर जंक्शन के रास्ते सहरसा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच 13 जून से प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को, जबकि आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के बीच दिनांक 14 जून से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को अगले आदेश तक के लिए चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन पूर्णतया आरक्षित है तथा यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड मानकों का अनुपालन करना आवश्यक होगा ।
गाड़ी संख्या 05279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 13 जून 2021 से अगले आदेश तक सप्ताह में प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 11ः37 बजे चलेग। यहां से यह स्पेशल ट्रेन 11ः52 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 12ः53 बजे मानसी, 13ः05 बजे खगड़िया जंक्शन, 13.51 बजे बेगूसराय, 14ः35 बजे बरौनी जंक्शन, 15ः23 बजे शाहपुर पटोरी, 16ः15 बजे हाजीपुर जंक्शन, 16ः30 बजे सोनपुर, 18ः45 बजे छपरा, 19ः40 बजे सिवान रूकते हुए अगले दिन 11ः45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 05280 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 17ः10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11ः50 बजे छपरा पहुंचेगी । इसके बाद यहां से यह ट्रेन 11.50 बजे छपरा, 13.08 बजे सोनपुर, 13ः20 बजे हाजीपुर, 14ः00 बजे शाहपुर पटोरी, 15ः30 बजे बरौनी जंक्शन, 16ः04 बजे है बेगूसराय, 16ः45 बजे खगड़िया, 17.31 बजे मानसी, 17ः57 बजे सिमरी बख्तियारपुर एवं 18ः50 बजे सहरसा पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच लगाए जाएंगे ।