पटना 26 मई 2021: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के उत्तर वार्ड नंबर आठ के कौटिल्य नगर निवासियों ने मोहल्ले को बरसात में डुबाने की साजिश का आरोप लगाया है।

मोहल्ला निवासियों ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि 90 फीट सड़क है जिसका उन्नयन बेली रोड के समानांतर किए जाने का सरकारी निर्णय है। इस रोड के बीचोबीच अत्यंत टेढ़ा मेढा उथला एक तीन फीट नाले का निर्माण वर्षों पूर्व किया गया था। उथला एवं टेढ़ा मेढ़ा होने के नाते उत्तरी क्षेत्र के घनी आबादी वाले मोहल्ले का पानी नहीं निकल पाता है। पिछले बरसात में मोहल्ले में डेढ़ दो फीट पानी जम गया था। इसका मूल कारण वह टेढ़ा मेढा उथला जीर्ण शीर्ण नाला है जो उस समय मोहल्ले के लोगों के घोर विरोध के बावजूद भी, मोहल्ले से आने वाले अंडरग्राउंड नाले के सतह से ऊपर बना दिया गया था। जिसके कारण रीस रीस कर थोड़ा बहुत पानी निकल जाता है।

आईजीआईएमएस के उत्तरी भाग के मोहल्ला के निवासियों का कहना है कि संप्रति सड़क उन्नयन निर्माण को निर्माण के दौरान मोहल्ले के निवासियों ने प्रभारी कार्यपालक अभियंता आलम से आग्रह किया कि वे इस टेढ़े-मेढ़े उथले जीर्ण शीर्ण नाले के बदले एजी कॉलोनी मोड़ के पश्चिम की तरह रोड के उत्तरी छोर पर गहरे नाले का निर्माण करायें। उससे मोहल्ले की समस्या दूर हो जाएगी। किंतु उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि फलत मोहल्ले के लोगों ने प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग, प्रधान सचिव,नगर विकास विभाग, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना जिला अधिकारी, पटना तथा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को  स्थिति की जानकारी देते हुए रोड के उत्तरी किनारे डीप बॉक्स नाला निर्माण हेतु आग्रह किया। ताकि मोहल्ले का पानी निकल सके। प्रमंडलीय आयुक्त एवं प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग ने इसका त्वरित संज्ञान लिया तथा मुख्य अभियंता, पथ निर्माण विभाग को स्थल निरीक्षण कर तुरंत प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। तदनुसार मुख्य अभियंता ने स्थल निरीक्षण कर प्रधान सचिव को प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए रोड के उत्तरी किनारे डीप बॉक्स नाला निर्माण की अनुशंसा की ताकि मोहल्ले का पानी निकल सके।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि किंतु प्रभारी कार्यपालक अभियंता आलम ने दो तीन व्यक्तियों, जिन्होंने रोड पर लोहे का एंगल गार कर जाली लगा दिया है एवं बांस का ठद्दी खड़ा कर दिया है तथा झोपड़ी बनाकर सड़क को स्थाई रूप से अतिक्रमित कर लिया है, से प्रभावित होकर मुख्य अभियंता के आदेश का भी उल्लंघन कर सड़क के उत्तरी किनारे से 10-12 फीट दक्षिण हटकर मात्र डेढ़ पौने 2 फीट नाले का निर्माण सड़क के बीच ही करवा रहे है ताकि अस्थाई अतिक्रमण यथावत रह जाए तथा मोहल्ले के लोग जलजमाव को यथावत भोगते रहे।

मोहल्लावासियों ने प्रशासन से आग्रह अनुरोध किया है कि कार्यपालक अभियंता को यह निर्देशित किया जाए कि वे मुख्य अभियंता के आदेश का पालन करते हुए सड़क के उत्तरी किनारे से 10-12 फीट हटकर बनाए जा रहे डेढ़ दो फीट के नाले का निर्माण को तत्काल रोक कर सड़क के उत्तरी किनारे बने मकानों से सटाकर कम से कम 3.5- 4 फीट डीप बॉक्स नाला का निर्माण तुरंत प्रारम्भ करें ताकि मोहल्ले का पानी निकल सके तथा लोगों को राहत मिल सके। बरसात आ रहा है। उसके आने के पूर्व सड़क के उत्तरी किनारे बने मकानों को सटाकर एजी कॉलोनी मोड़ के पश्चिम में जिस प्रकार मकानों को सटाकर बनाए गए नाले के समान नाले का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए मोहल्ले के लोग बेचैन हैं तथा विधिवत अभ्यावेदन के साथ प्रशासन का हर दरवाजा खटखटा चुके हैं। किंतु प्रशासन के आदेश पर मुख्य अभियंता के निर्देश के बावजूद भी कार्यपालक अभियंता के कुछ अतिक्रमण कर्मियों के दबाव में उत्तरी किनारे नाले बनाने को तैयार नहीं है। जबकि मुख्य अभियंता के प्रतिवेदन के अनुसार सड़क के दक्षिण भाग के समान उत्तर भाग में भी डीप बॉक्स नाला बनाने का प्राकलन पूर्व से ही स्वीकृत है।