हाजीपुर, 15 जुन 2020: यात्रियों की सुविधा के लिये 05903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन डिब्रूगढ से 05 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को तथा 05904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन चण्डीगढ़ से 07 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को डिब्रूगढ़ से 08.05 प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 09.00 बजे, सिमालगुड़ी से 10.30 बजे, मरियानी से 11.35 बजे, फुरकेटिंग जं0 से 12.45 बजे, दीमापुर से 13.57 बजे, दीफू से 14.38 बजे, लमडिंग से 15.23 बजे, गुवाहाटी से 19.35 बजे, रंगिया से 21.10 बजे,  न्यू बोंगाईगांव से 23.30 बजे, कोकराझार से 23.59 बजे, दूसरे दिन न्यू अलीपुरद्वार से 00.57 बजे, न्यू कूच बिहार 01.25 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से  04.10 बजे, किशनगंज से 05.17 बजे, कटिहार से 07.50 बजे, नौगछिया से 08.39 बजे, खगड़िया से 09.31 बजे, बरौनी से 10.50 बजे, समस्तीपुर से 12.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे, हाजीपुर से 13.55 बजे, सोनपुर से 14.07 बजे, छपरा से 15.45 बजे, सीवान से 16.40 बजे, देवरिया सदर से 17.50 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, गोण्डा से 23.20 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.35 बजे, बरेली से 06.02 बजे, मुरादाबाद से 07.43 बजे, सहारनपुर से 11.10 बजे तथा अम्बाला कैंट से 12.35 बजे छूटकर चण्डीगढ़ 13.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07 जुलाई, 2021 से अगले  आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चण्डीगढ़ से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अम्बाला कैंट से 00.25 बजे, सहारनपुर से 02.20 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, बरेली से 06.53 बजे, लखनऊ से 11.15 बजे, गोण्डा से 14.10 बजे, गोरखपुर से 17.00 बजे, देवरिया सदर से 17.56 बजे, सीवान से 19.10 बजे, छपरा 20.30 बजे,  सोनपुर  से 21.42 बजे, हाजीपुर से 21.57 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.50 बजे, समस्तीपुर से 23.57 बजे, तीसरे दिन बरौनी से 01.05 बजे, खगड़िया से 02.05 बजे, नौगछिया से 03.03 बजे, कटिहार से 05.55 बजे, किशनगंज से 08.02 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 09.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 12.10 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 12.32 बजे, कोकराझार से 13.44 बजे, न्यू बोंगाईंगांव से 14.50 बजे, रंगिया से 17.25 बजे, गुवाहाटी से  19.45 बजे, लमडिंग से 23.05 बजे, दीफू से 23.40 बजे, चौथे दिन दीमापुर से 01.22 बजे, फुरकेटिंग से  03.12 बजे, मरियानी से 03.55 बजे, सिमालगुड़ी से 05.05 बजे तथा न्यू तिनसुकिया से 06.50 बजे छूटकर डिब्रूगढ़ 07.55 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा पेंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।