पटना, 15 जून 2021: प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। मंगलवार को रोहतास, नालंदा और पटना के कुल 12 मामलों की सुनवाई की गई। नालंदा के 8, पटना के 3 तथा रोहतास के 1 मामले की सुनवाई हुई। इसके अतिरिक्त भोजपुर एवं बक्सर के आर्बिट्रेशन के कुल 11 मामलों का निष्पादन किया गया।

नालंदा जिला अंतर्गत परिवादी सुषमा कुमारी, प्रखंड शिक्षिका, मध्य विद्यालय घोड़ाकटोरा द्वारा शिकायत की गई कि उनके BTET प्रमाण पत्र पर नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कैंडी में पंचायत शिक्षिका के रूप में एक अन्य सुषमा कुमारी नाम की महिला कार्यरत है। मामले की जांच जिलाधिकारी नालंदा से कराई गई तथा सुनवाई के दौरान उन्होंने आयुक्त को अवगत कराया कि आरोपित पंचायत शिक्षिका सुषमा कुमारी ,प्राथमिक विद्यालय कैंडी ,प्रखंड नूरसराय के प्रमाण पत्र के सत्यापन के पश्चात बर्खास्त कर दिया गया है तथा परिवादी सुषमा कुमारी प्रखंड शिक्षिका मध्य विद्यालय घोड़ाकटोरा के इंटर का अंकपत्र के सत्यापन हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को भेजा गया है। आयुक्त ने जिलाधिकारी नालंदा को दोषी पंचायत शिक्षिका सुषमा कुमारी प्राथमिक विद्यालय प्रखंड नूरसराय के विरुद् प्राथमिकी दर्ज करते हुए वेतन की नियमानुसार वसूली करने का सख्त आदेश दिया है तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से समन्वय स्थापित कर परिवादी के अंकपत्र को सत्यापित करने का आदेश दिया है।

दूसरा मामला रोहतास जिला अंतर्गत दावथ प्रखंड के हथडीहा आहर के जीर्णोद्धार में की गई अनियमितता से संबंधित है। इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी रोहतास को संबंधित आहर के जीर्णोद्धार के संबंध में आवश्यकतानुसार प्राक्कलन को सही कर अतिक्रमण हटाने तथा योजना को पूर्ण कराने का आदेश दिया है। विदित हो की आहार का निर्माण लघु सिंचाई कार्य प्रमंडल  रोहतास सासाराम द्वारा की जा रही है।

भोजपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर अनुमंडल के कटैया पंचायत में 7 निश्चय सहित विकास योजनाओं की सरकारी राशि की अवैध निकासी करने के आरोप में मुखिया एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर किया गया तथा प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ ही  संबंधित पंचायत सचिव दिनेश कुमार ओझा के विरुद्ध प्रपत्र कब गठित कर विभागीय कार्रवाई संचालित की गई है।

इसके अतिरिक्त प्रमंडलीय आयुक्त ने आज आर्बिट्रेशन के 11 मामलों का निष्पादन किया। भोजपुर के 5 मामले तथा बक्सर के 6 मामले का निष्पादन हुआ। सुनवाई में जिलाधिकारी रोहतास नालंदा के अतिरिक्त पटना नालंदा रोहतास के संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।