पुणे, ०६/०४/२०२३: मध्य रेल स्पोर्टस् एसोसिएशन द्वारा पुणे रेल मंडल स्पोर्टस् एसोसिएशन के सहयोग से पुणे में 31 मार्च से 4 अप्रैल तक बालेवाडी के शिवछत्रपती स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में 56 वीं अखिल भारतीय रेलवे रायफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे
ने किया । चैंपियनशिप में क्षेत्रीय रेलों और विभिन्न उत्पादन यूनिटों की 18 टीमों के 100 विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
प्रतियोगिता के समापन पर मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक श्री आलोक सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I इस अवसर पर उन्होंने विजेता, उप विजेता टीमों तथा खिलाडियों को मेडल, ट्रॉफीज एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया I मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे ने विजेता खिलाडियों का अभिनंदन किया I
टीम प्रदर्शन में मध्य रेलवे ने प्रथम स्थान हासिल कर प्रतियोगिता में लगातार तीसरे वर्ष गोल्ड मेडल जीता I जबकि पश्चिम रेलवे की टीम सिल्वर मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रही I पुणे रेल मंडल के टिकट कलेक्टर स्वप्निल कुसले, सुमेध देवीलाल तथा कमर्शियल–कम -टिकट-क्लर्क पंकज मुखेजा व्यक्तिगत श्रेणी में स्वर्ण पदक विजेता रहे I
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह, मध्य रेल स्पोर्टस् संगठन के महासचिव ध्रुबज्योति सेनगुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) पियूष चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे, पुणे रेल मंडल स्पोर्टस् सचिव तथा वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक विनोद कुमार मीणा, स्टेशन डायरेक्टर एम.एल. मीणा, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सुनील शर्मा, सहायक मंडल खेलकूद सचिव अशोक शांडिल्य सहित मुख्यालय एवं पुणे मंडल के कई अधिकारी, कर्मचारी तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे I
पुणे मंडल की सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों द्वारा विविध आकर्षक, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गएI कार्यक्रम का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी जितेंद्रसिंह तथा आभार वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक विनोदकुमार मीणा ने किया ।