पटना: जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी तथा कुशल प्रबंधन एवं संचालन हेतु सीएस, डीपीएम, सभी एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही एवं निष्ठा से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ससमय एवं जवाबदेही से लक्षित समूह को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट का स्थापित करने, नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियो इम्यूनाइजेशन,संस्थागत प्रसव, कोविड टीकाकरण, डेल्टा वैरियंट, कोविड-19 टेस्टिंग, कोविड टीकाकरण आदि बिंदुओं के तहत समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट के स्थापित करने का कार्य की तेज गति एवं स्थिति की जानकारी संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से प्राप्त की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला अंतर्गत 9 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में स्थापित करने का कार्य पूरा हो चुका है। इस अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई का पाइपलाइन 55 बेड पर है। जिलाधिकारी ने स्थानीय ऑपरेटर को प्रशिक्षित कर तैनाती करने तथा प्लांट को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अन्य अस्पतालों में इस कार्य से संबंधित पाइपलाइन, ट्रांसफॉर्मर, जेनरेटर, फाउंडेशन आदि के बारे में अद्यतन प्रगति एवं स्थिति संबंधी रिपोर्ट प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया।

अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी, अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ,एलएनजेपी, राजेंद्र नगर आई हॉस्पिटल, फुलवारीशरीफ सीएचसी, बख्तियारपुर पीएचसी ,फतुहा पीएचसी, में ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन का कार्य जारी है। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेजों में भी ऑक्सीजन प्लांट के स्थापित करने का कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

नियमित टीकाकरण में पटना जिला ने राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला अंतर्गत जनवरी 2021 से जून 2021 तक 22390 बच्चों का टीकाकरण किया गया है जो 96% है। जीरो से 5 साल के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण 96% हुआ है। ड्यू लिस्ट का पटना जिला में प्रतिशतता 96% है।

27 जून से 1 जुलाई तक पल्स पोलियो का अभियान चला। इस चक्र के तहत समीक्षा में पाया गया कि जिला अंतर्गत 1331642 घरों में पांच साल के 879018   बच्चों का प्रतिरक्षण किया गया है।

जापानी इंसेफेलाइटिस बुखार के तहत जेई वन के 89% बच्चों को टीका दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस कार्य की प्रभावी निगरानी करने का निर्देश दिया है।

संपूर्ण टीकाकरण अभियान के तहत  16 माह से लेकर 24 माह तक के बच्चों को टीका दिया जाता है 9 माह वाले सभी बच्चों को 16 माह पूर्ण होने पर मीजल्स रूबेला जापानी इंसेफलाइटिस एवं टीपीटी की द्वितीय खुराक देना आवश्यक है जिसका आच्छादन पालीगंज ,नौबतपुर, दानापुर ,खुसरूपुर में जिला औसत से कम है । संपूर्ण टीकाकरण में जिला का औसत पर 92% है। जिलाधिकारी ने जिला औसत से कम उपलब्धि हासिल करने वाले प्रखंडों में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया।

पटना जिला में कोविड-19 पेशेंट का जेनोमिक सर्विलांस प्रतिदिन किया जा रहा है। इसमें अभी तक सबसे खतरनाक डेल्टा वेरिएंट्स अभी तक पटना जिला में रिपोर्टेड नहीं है।

जिला में प्रतिदिन 7000 से 8000 के बीच टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रतिदिन 10,000 व्यक्तियों का टेस्टिंग करने का निर्देश दिया। इसमें rt-pcr टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव पर ध्यान देने तथा प्रत्येक पीएचसी से माहवार प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। जननी बाल सुरक्षा योजना सहित सरकार की अन्य स्वास्थ्य  योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने तथा लक्षित समूह को शत प्रतिशत लाभान्वित करने का निर्देश दिया ।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विवेक कुमार सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कुमुद रंजन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।