पटना: जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हिंदी भवन स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ बैठक की गई । बैठक में अवगत कराया गया कि बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत 3  भूमिहीन एवं भवनहीन प्रखंड के लिए जमीन का चयन कर भवन का निर्माण किया जाना है। भवन बिल्कुल जर्जर अवस्था में है। फलत: बेलछी में 5 एकड़ की भूमि लीज पर लिया गया है तथा चहारदीवारी एवं भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव ग्रामीण विकास विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार अथमलगोला प्रखंड के लिए भी बख्तियारपुर- मोकामा सड़क मार्ग पर सरकारी जमीन चयन  किया गया है। घोसवरी के लिए भू अर्जन की कार्रवाई 4 माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर संपतचक  एवं दुल्हिन बाजार के लिए विभाग से राशि की मांग की गई है।

बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल के लिए 100 बेड का नया भवन बनेगा। पुराना भवन जर्जर अवस्था मे है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ को 2 दिनों के अंदर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया ताकि विभाग को अविलंब भेजा जा सके।

बाढ़ जिला परिषद परिसर में बहुद्देशीय हॉल बन रहा है। जिलाधिकारी ने 15 अगस्त तक पूरा कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ को दिया। साथ ही जिला परिषद के अतिथि गृह के रखरखाव की समुचित व्यवस्था हेतु आउटसोर्सिंग पर दो व्यक्तियों की  व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त बख्तियारपुर एवं मसौढ़ी जिला परिषद डाक बंगला के रखरखाव हेतु भी समुचित व्यवस्था करने को कहा गया।

बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर श्री अरविंद कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुभाष नारायण सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।