पटना, 11 मई 2021: बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने प्रभारी मंत्री के रूप में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बांका जिले के सभी विधायक, सांसद, विधानपार्षद, जिले के डीएम, आरक्षी अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संदर्भ में समीक्षात्मक बैठक की जिसमे उपमुख्यमंत्री ने बांका जिले में कोविड की अद्यतन स्थितियों का जायजा लिया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी में आमजन की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि कोरोना के मरीजों को इलाज संबंधी कोई असुविधा और परेशानी नहीं हो।

उपमुख्यमंत्री ने जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण की समीक्षा की साथ ही अधिकारियों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।