पटना 11 मई 2021: दानापुर रेल मंडल के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, गुलजारबाग तथा पटना सिटी से बख्तियारपुर एवं फतुहा से इस्लामपुर तक 1550 कर्मियों को करोना से बचाव के लिए तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 पिलाया गया तथा कर्मचारीयों के परिवार हेतु वितरण भी किया गया। यह दवा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से निर्देशित है।

 

दानापुर मंडल के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह के मार्गनिर्देशन में होमियोपैथिक के डॉक्टर एके श्रीवास्तव एवं मुख्य कल्याण निरीक्षक राजेश गुप्ता एवं विनोद कुमार के द्वारा पटना सहित अन्य स्टेशनों पर यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर 1550 रेलवे कर्मचारी के बीच इस दवा का वितरण किया।

जो कर्मचारी वितरण के समय कार्यस्थल पर मौजूद नहीं थे। उनके हिस्से की दवाई भी उनके विभाग के प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया।

 

जिसमें परिचालन, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, सिग्नल टेलीकॉम टीआरडी, विद्युत तथा आरपीएफ सम्मिलित हैं। जिन के सभी स्टाफ को दवा दी गई साथ ही रेलवे आरएमएस कॉलोनी गुलजारबाग रेलवे कॉलोनी पटना सिटी रेलवे कॉलोनी में कर्मचारी के परिवार को दवा पिलाई गई। मौके पर स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार, मिथिलेश सिंह, यूनियन के केंद्रीय प्रभारी एसएसडी मिश्रा बिंदु सिंह व अन्य कर्मचारी शामिल हुए।