पटना, 17 जून 2021: जिलाधिकारी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए टारगेट ग्रुप को चिन्हित करने तथा उसके साथ समन्वय स्थापित कर प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है ताकि टीकाकरण का शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल किया जा सके। इस क्रम में उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने डिलीवरी ब्वॉय/ पीडीएस डीलर /सब्जी विक्रेता/ नाई/ पंचायत प्रतिनिधियों/ खिलाड़ियों/ ड्राइवर खलासी आदि को टारगेट कर टीकाकरण से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सब्जी विक्रेता संघ एवं पीडीएस डीलर संघ के प्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी को समन्वय स्थापित करने तथा प्लान तैयार कर कार्यस्थल तय करने का निर्देश दिया है। ड्राइवर एवं खलासी को टीकाकृत करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को विभिन्न ट्रांसपोर्ट संघ के  प्रतिनिधियों के साथ संपर्क स्थापित कर योजना बनाने का निर्देश दिया है। टीकाकरण से अब तक छूटे हुए पंचायत प्रतिनिधियों की सूची जिला पंचायत राज पदाधिकारी से तलब की गई है तथा वैसे पंचायत प्रतिनिधियों को टीकाकरण कराने हेतु प्रयास करने का निर्देश दिया है। विभिन्न खेल संघ के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने तथा उन्हें टीकाकृत करने हेतु कार्य स्थल एवं दिवस तय करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में टीकाकरण ही बचाव का सुरक्षित साधन है इसलिए टीका लेने से कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे।

पटना जिला अंतर्गत 42679 सरकारी अधिकारियों एवं कर्मियों (18+ ,45+) ने टीकाकरण कराया है। भारत सरकार के कार्यालयों- एयरपोर्ट, एनटीपीसी बाढ़,  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, आईबी, पावर ग्रिड, आरबीआई, नाबार्ड, एसएसबी, सीआईएसएफ, सीआईएसएफ, आईओएल, रेलवे आदि के अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके कार्यस्थल पर ही टीकाकरण से आच्छादित किया गया है।

राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग सामाजिक सुरक्षा आपदा प्रबंधन जीविका पटना नगर निगम आदि विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके कार्य स्थल पर ही टीका कृत किया गया है। हाई कोर्ट और सिविल कोर्ट आदि के भी न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं को टीकाकृत किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि मॉल खोलने के पूर्व उसके प्रबंधक अपने-अपने मॉल के सभी कर्मियों का टीकाकरण पूर्व में ही कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि संक्रमण से बचाव किया जा सके। जिलाधिकारी ने मलिन बस्तियों को फोकस करने तथा लोगों के बीच जागरूकता पैदा कर टीकाकरण से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को प्लान तैयार कर सत प्रतिशत लोगों को टीका कृत कराने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने विशेष पहल करते हुए तथा आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से संबंधित आवश्यक जानकारी अथवा पृच्छा कर सकता है। इसके लिए निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है-