पटना, 17 जून 2021: ई-कॉमर्स कंपनियां – अमेजन, फ्लिपकार्ट, मंतरा, डोमिनोज, जोमाॅटो, स्विगी एवं कुरियर सर्विस – इत्यादि होम डिलीवरी करने वाले सभी कंपनियों/प्रतिष्ठानों के सभी कर्मियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाया जाएगा। इसके लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा। इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए विशेष व्यवस्था की जाए एवं तिथि निर्धारित कर सभी कंपनियों से बात कर यथाशीघ्र वैक्सीनेशन कराने का कार्य शुरु किया जाए।

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि कोरोना काल में होम डिलीवरी का प्रचलन बढ़ा है। अमेजन, फ्लिपकार्ट जोमाॅटो स्विग्गी जैसी विभिन्न कंपनियों एवं कुरियर कंपनियों के द्वारा घर-घर, कार्यालय आदि में विभिन्न समाग्री की होम डिलीवरी की जा रही है। देखा जा रहा है कि उन कंपनियों के कर्मियों का वैक्सीनेशन बहुत कम हुआ है। ऐसी स्थिति में उनकी व घरवालों की सुरक्षा के लिए सभी डिलीवरी ब्वाॅयज का वैक्सीनेशन आवश्यक है।

सभी कंपनी के होम डिलीवरी कर्मियों का आसानी से टीका लगाया जा सके इसके लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए डिलीवरी कर्मियों की संख्या अधिक होने पर कंपनी से समन्वय कर व्यवस्था की जाएगी। डिलीवरी कर्मियों का काम प्रभावित न हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा। इस हेतु रात्रि पाली में वैक्सीनेशन का कार्य कराया जाएगा।

विभिन्न प्रकार के समानों की होम डिलीवरी करने वाले सभी कर्मियों का वैक्सीनेशन कराने का निदेश दिया गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति जो होम डिलीवरी के लिए किसी समग्री का आर्डर करते हैं वह बिना डर व शक के आर्डर कर सकें।