पटना, 3 जून 2021: उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जानकारी दी कि हाजीपुर के शहरी क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बस स्टैंड निर्माण के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में भू-अर्जन की स्वीकृति दी गई है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उक्त भू-अर्जन के लिए 515 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति नगर विकास एवं आवास विभाग की स्थायी वित्त समिति द्वारा प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि हाजीपुर के नगरीय इलाके में बस स्टैंड निर्माण के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में भू-अर्जन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे बस स्टैंड निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा एवं शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उक्त बस स्टैंड निर्माण के लिए भू-अर्जन की स्वीकृति वैशाली के जिला पदाधिकारी की अधियाचना के आलोक में समीक्षोपरांत स्थायी वित्त समिति द्वारा प्रदान की गई है।