चंडीगढ़, 22 जून, 2021: पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। लेकिन सरकार ने कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में कमी को देखते हुए पाबंदियों में कुछ और ढील दी है। पंजाब सरकार ने आइलेट्स कोचिंग संस्थान खोलने की इजाजत दे दी है। हालांकि, शर्त रखी गई है कि शिक्षकों, स्टाफ कर्मियों व विद्यार्थियों के लिए वैक्सीन की कम से कम एक खुराक अनिवार्य होगी। मगर बाकी के शिक्षण संस्थान, स्कूल व कॉलेज पहले की ही तरह बंद रहेंगे।

विदेश में उच्च शिक्षा के लिए इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (IELTS/ILETS) की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। राज्य में 17 हजार से ज्यादा ऐसे संस्थान हैं। जालंधर, कपूरथला, नवांशहर व होशियारपुर में इनकी संख्या  ज्यादा है। पंजाब सरकार ने सभी जिलों को यह आदेश भेज दिए हैं। वहीं, पहले से लागू अन्य पाबंदियों को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।

सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश

डेली नाइट कर्फ्यू फिलहाल पहले की तरह ही जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू का समय रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक का रहेगा। इसके अलावा संडे कर्फ्यू भी पहले की तरह जारी रहेगा। बार और पब पर अब भी पाबंदी जारी रहेगी। लेकिन जरूरी दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को खोलने के समय में बदलाव के लिए जिला प्रशासन अपने हिसाब से निर्णय ले सकेगा, लेकिन इसमें कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य होगा।

पंजाब में कोरोना के मामले और मौत के आंकड़ों में लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार को राज्य में 1,23,873 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शुक्रवार को 12 लोगों की मौत हुई, जबकि 341 नए केस सामने आए। प्रदेश में 768 लोग इस महामारी से रिकवर होगए है।