पुणे
जलजमाव, भूस्खलन जैसे वर्षा जनित कारणों से कुछ गाड़ियाँ रद्द होने के कारण कोल्हापुर की तरफ यात्रा करने वाले कुछ यात्री शनिवार 24 जुलाई से मिरज स्टेशन पर ही रुके है I कोल्हापुर हेतु रोडवेज सेवा भी भारी बारिश से उत्पन्न व्यवधानों के कारण बंद है। इस कठिन समय में यातायात व्यवस्था दोबारा शुरू होने तक पुणे मंडल रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को पिछले तीन दिनों से मिरज स्टेशन स्थित वेटिंग हाल में ठहराया गया है तथा उनके चाय, पानी, नाश्ता, भोजन की निशुल्क व्यवस्था के साथ उनकी उचित देखभाल भी रेलवे की टीम द्वारा की जा रही है इसके अलावा कुछ और गाड़ियों से मिरज उतर रहे कई यात्रियों को भी निशुल्क खानपान सेवा दी जा रही है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्याम कुलकर्णी के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग सहित अन्य कर्मचारियों की समर्पित टीम इस पुनीत कार्य में जुटी हुई है।
सेवा का यह कार्य तीन दिन से लगातार जारी है तथा यात्रियों ने संतोष जताकर रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है।