भोपाल, 16 मई 2021:  जल-संसाधन मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। श्री सिलावट ने उपचाररत मरीज़ों से मिले और उनका हौसला बढ़ाकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मंत्री श्री सिलावट ने कोविड केयर सेंटर में मरीजों की समर्पण भाव से सेवा कर रहे डॉक्टर और नर्सों के कार्यों की सराहना की और उनका आभार माना।

मंत्री श्री सिलावट ने ग्राम बड़ोदिया में ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप समिति गठित की गई है, जो कोरोना को नियंत्रित करने के लिये कारगर सिद्ध होगी।

मंत्री श्री सिलावट ने चंद्रावतीगंज के कोविड केयर सेंटर और उचित मूल्य राशन की दुकान का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण और उचित मूल्य राशन की दुकान से वितरित किये जा रहे खाद्यान्न की जानकारी भी ली। श्री सिलावट ने निर्देश दिये कि कोई भी पात्र परिवार राशन से वंचित नहीं रहे, जिनकी पात्रता पर्ची नहीं है, उन्हें तुरंत पात्रता पर्ची दी जाये।