भोपाल, 1 मई 2021: विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को नीमच जिले के जावद सिविल हॉस्पिटल में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 75 बिस्तर की नई व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में इस सेंटर पर मरीजो को भर्ती किया जाने लगेगा।

उल्लेखनीय है कि जावद सिविल अस्पताल का विगत दिनों भ्रमण कर श्री सखलेचा ने 10 ऑक्सीजन बेड, 65 जनरल बेड सहित स्टाफ एवं उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने आज अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों का अवलोकन किया तथा सेंटर पर कार्य करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स से संवाद किया। उन्होंने स्टाफ का हौसला भी बढ़ाया और कहा कि अस्पताल में संसाधनो, दवाइयों आदि की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी।

मंत्री श्री सखलेचा ने नीमच जिले के ही सिगोली शासकीय चिकित्सालय में पहुँचकर चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने 10 ऑक्सीजन युक्त बेड तथा कोरोना संक्रमितो के उचित इलाज के लिये 20 बेड उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए है।