भोपाल, 24 मई 2021: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपदा सहायता राशि के रूप में 11 लाख 28 हजार 130 पंजीकृत निर्माण श्रमिक के खाते में मंगलवार को 112.813 करोड़ रूपये की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से अंतरित करेंगे।
प्रमुख सचिव श्रम श्री सचिन सिन्हा ने बताया कि श्रम विभाग के अंतर्गत असंगठित निर्माण – श्रमिक 02 म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण-कर्मकार मण्डल के अंतर्गत श्रमिकों का आपदा राशि के लिए पंजीयन किया गया है। वर्तमान में मण्डल के अंतर्गत 11 लाख 28 हजार 130 श्रमिक पंजीकृत है। इन श्रमिकों को कोरोना संक्रमण के दौरान आपदा सहायता राशि के रूप में प्रति श्रमिक 1000 रूपये की राशि प्रदाय की जा रही है।
मुख्यमंत्री चौहान 25 मई को श्रमिकों के खाते में वर्चुअली यह राशि अंतरित करेंगे। दोपहर 3:30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये लिंक http://webcast.gov.in/mp/cm/events है।