सीहोर, 17 मई 2021: किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि खरीफ सीजन 2021 प्रारम्भ हो चुका है, जिसमे रासायनिक खाद डी.ए.पी. एवं एन.पी.के. की तीन-तीन दरें अंकित है जो इस प्रकार है-डी.ए.पी. 1200 रू., 1700 रू. एवं 1900 रू. प्रति बेग है, एन.पी.के. की दरे 1175 रू. 1625 रू. 1800 रू. प्रति बेंग है, इसी प्रकार पोटाश 943 रू. एवं 1000 रू. प्रति बेंग है। अलग-अलग दर अंकित होने से कृषकों में विसंगति परिलक्षित हो रही है। कृषक ध्यान दें कि प्रत्येक बेंग पर एम.आर.पी. अंकित है कृपया एम.आर.पी. अनुसार ही राशि का भुगतान कर पक्का बिल प्राप्त करें।

  यदि कोई विक्रेता/संस्था आपको निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर विक्रय करता हैं, तो तत्काल विकासखण्ड के संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सूचित करे साथ ही कोई अनाधिकृत व्यक्ति अनावश्यक रूप से उर्वरक का भण्डारण कर कालाबाजारी करते पाया जाता है, तो तत्काल सूचित करे, ताकि संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।