भोपाल, 14 जनवरी 2022: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिये निर्देश दिये गये हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश कलेक्टर भोपाल को दिये हैं।
मंत्री सिंह ने कहा है कि निर्देशानुसार कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल तथा हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद रखें जाएँ। धार्मिक/व्यावसायिक मेले, जहाँ पर जन-समुदाय इकट्ठा होता है, पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाए। जुलूस एवं रैली भी प्रतिबंतिध होंगी। धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों के आयोजन के लिये 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति प्रतिबंधित होगी। खेलकूद संबंधित गतिविधियों के लिये स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत उपस्थिति तक आयोजन हो सकेंगे। कोविड व्यवहार का पालन सुनिश्चित किया जाए और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जाए।