भोपाल, 21 दिसम्बर 2020: सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि आगामी 25 दिसम्बर को श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया जायेगा। सहकारिता विभाग द्वारा भी प्रदेश की सभी सोसायटियों, पीडीएस दुकानों, सहकारी बैंक की शाखाओं तथा मार्केटिंग सोसायटियों में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किये जायें। मंत्री डॉ. भदौरिया ने सोमवार को मंत्रालय में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुशासन दिवस के आयोजन को लेकर मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भी संबोधन होंगे। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस पर कार्यक्रम विकासखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद व विधायकगण भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर को कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: 10.30 बजे से होगी।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि कार्यक्रम में भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सहकारिता विभाग सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ले। सभी सोसायटियों, पीडीएस की दुकानों, सहकारी बैंक की शाखाओं, मार्केटिंग सोसायटियों आदि को कार्यक्रम के संबंध में व्यवस्थित रूप से सूचना चली जाये और इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया जाये।
प्रमुख सचिव सहकारिता श्री उमाकांत उमराव ने सोसायटियों, पीडीएस दुकानों, बैंक शाखाओं, मार्केटिंग सोसायटियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने राज्य व जिला स्तर पर कंट्रोल-रूम बनाये जाने तथा कार्यक्रम के लिए पोस्टर, बैनर की तैयारियों के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड-लाइन का पालन सुनिश्चित किया जाये। कार्यक्रम स्थल पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाये। मास्क जरूर पहनें तथा सामाजिक दूरी मेंटेन की जाये। कार्यक्रम के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी आवश्यक समन्वय सुनिश्चित किया जाये।
वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में आयुक्त/रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएँ श्री महेश अग्रवाल, अपर आयुक्त श्री अरुण माथुर, संयुक्त आयुक्त श्री अरविंद सिंह सेंगर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।