पुणे: मध्य रेल के पुणे रेल मंडल के मिरज– कोल्हापुर रेलखंड पर भारी बारिश के कारण इस मार्ग पर पंचगंगा नदी में आयी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक को पुनः ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस रेलखंड पर सभी गाड़ियों का आवागमन रविवार 8 अगस्त तक बंद रहेगा। इस कारण शुक्रवार 6 अगस्त को रवाना होने वाली विशेष गाड़ी संख्या 01045  कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस एवं 01404 कोल्हापुर-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी I 

इस दौरान 01039/01040 गोंदिया- कोल्हापुर- गोंदिया, 01029/01030, 01411/01412 कोल्हापुर-मुंबई- कोल्हापुर, 07416/07415 तिरुपति-कोल्हापुर-तिरुपति विशेष गाडियां मिरज स्टेशन से रवाना होंगी और वापसी में इनकी सेवाएं मिरज स्टेशन पर समाप्त होंगी। इसके अलावा अहमदाबाद, निज़ामुद्दीन विशेष गाडियों की सेवा मिरज स्टेशन से ही आरंभ होंगी।