भोपाल : जनवरी 16, 2021: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम डांग-करैरा में लगभग एक करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अधिकतम लाभ दिलायें। डॉ. मिश्रा ने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
डॉ. मिश्रा ने ग्राम डांग-करैरा में 95 लाख 82 हजार की लागत के 10 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह में 69 हजार 40 लाख रुपये की लागत के 8 विकास एवं निर्माण कार्य शुरू होंगे। डॉ. मिश्रा ने 31 हितग्राहियों को कपिलधारा कूप, नंदन फलोद्यान और भूमि समतलीकरण के लिये 35 लाख 80 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, श्री सुरेन्द्र बुधोलिया, श्री परशुराम अहिरवार, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, श्री जीतू कमरिया, श्री अमित महाजन, श्री अतुल भूरे चौधरी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित थे।