भोपाल : बुधवार, मई 5, 2021: जिले में 38 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा होम आईसोलेट व्यक्तियों की सतत् निगरानी कर उनसे प्रतिदिन स्वास्थ्य के संदर्भ में फीडबैक लिया जा रहा है। एमएमयू के साथ शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका, नगर परिषद के संयुक्त दल द्वारा माईक्रों कंटेनमेंट एरियाय बनाने सहित कोविड-19 उपचार किट प्रदान किए जाने में निरंतर सहयोग किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश पर आष्टा में 9, बुदनी 6, इछावर 7, नसरूल्लागंज 6, श्यामपुर 8 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 2 एमएमयू सक्रिय है। कोविड संक्रमण के उपरांत होम आईसोलेशन में रह रहे 2180 व्यक्तियों को मेडीसिन किट एमएमयू दल तथा नगर पालिका/नगर परिषद के संयुक्त दल द्वारा वितरण की जा चुकी है। यह किट आष्टा विकासखण्ड में 596, बुदनी में 302, नसरूल्लागंज में 335, श्यामपुर में 254 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 458 किट का वितरण किया गया है। अब तक 1 हजार 773 माईक्रो कंटेंमेंट एरिया बनाए गए है। आष्टा विकासखण्ड में 489, बुदनी 194, इछावर 214, नसरूल्लागंज 215, श्यामपुर 240 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 421 माईक्रो कंटेनमेंट बनाए गए है। होम आईसोलेट व्यक्तियों की निगरानी अथवा सतत् फॉलोअप के उपरांत गंभीर लक्षण पाए जाने पर 53 व्यक्तियों को रेफर कर कोविड उपचार संस्थाओं  डीसीएचसी, कोविड केयर सेंटर, सीसीसी के लिए रेफर किया गया है। संस्थागत जरूरी उपचार के लिए रेफर व्यक्तियों में आष्टा 27, बुदनी से 3, इछावर 1, नसरूल्लागंज 4, श्यामपुर से 7 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र से 11 व्यक्ति शामिल है। पूरे जिले में हॉई रिस्क वाले 191 मरीज एमएमयू द्वारा चिन्हित किए गए। जिसमें आष्टा से 72, बुदनी 8, इछावर 35, नसरूल्लागंज 42, श्यामपुर 15 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 19 व्यक्ति शामिल है। एमएमयू द्वारा 2 हजार 313 घरों का डोर टू डोर सर्वे किया जा चुका है तथा सर्दी, खांसी बुखार से संबंधित, कोविड के गंभीर लक्षण, सामान्य लक्षण वाले व्यक्तियों को उपचार के लिए जरूरी एवं आवष्यक सलाह दी गई। डोर टू डोर सर्वे में आष्टा में 596, बुदनी में 302,  इछावर में 235, नसरूल्लागंज में 335, श्यामपुर में 254 तथा सीहोर शहरी क्षेत्रों में 591 घरों का सघन सर्वे किया गया।