पटना, 16 जून 2021: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में सांसदों और विधायकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पाटलीपुत्र के भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि दानापुर के 6 प्रमुख बड़े नालों के लंबित प्रस्ताव को जल्द स्वीकृत किया जाय।

उन्होंने कहा कि इन नालों में स्वीकृति से लेखा नगर, हाई टेक के पीछे का इलाका, पंचशील नगर, तकिया पर, गोला रोड, घुरदौर रोड, आरपीएस कॉलेज के आसपास, राम जयपाल नगर, सहित कई इलाकों को जल जमाव से स्थाई मुक्ति मिलेगी। बादशाही पइन को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने और पक्कीकरण करने का अनुरोध किया। नमामि गंगे प्रोजेक्ट की धीमी कार्यप्रगति से बेउर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सांसद ने नगर निगम के वार्ड संख्या 2, 3, 11, 32, 31 सहित अन्य इलाकों में अस्थाई सम्प हाउस के निर्माण और नाला उड़ाही का मामला उठाया। नगर निगम में वार्ड संख्या 3 में नारियल बोर्ड और जय सिंह अपार्टमेंट के पास अस्थाई पंप लगाने की मांग की। ।सांसद ने कहा कि बेली रोड के दोनों तरफ नाला की उड़ाही की गई है लेकिन निकाले गए मलबे को नहीं उठाया गया है।

उन्होंने विजय नगर, त्रिशूल विहार कॉलोनी, बसावन नगर, मनोकामना मंदिर, आनंद विहार कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में स्थाई जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए पाटलीपुत्र स्टेशन रोड से आशियाना नगर तक बड़ा नाला निर्माण करवाने  मांग की। पाटलिपुत्र स्टेशन रोड के किनारे-किनारे स्वीकृत नाला निर्माण की योजना की जल्द शुरआत करने की भी मांग की।

नगर विकास सचिव ने बताया कि दानापुर सहित अन्य इलाको में नाला निर्माण के लिए एक हजार करोड़ की राशि देने की सहमति मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गयी है। इसके लिए सांसद ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

पटना एम्स के पास सड़क पर सालों भर होने वाले जल जमाव की समस्या का जल्द समाधान करने की बात की।