हाजीपुर, 2 जून 2021: यात्रियों की सुविधा हेतु 04060 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को तथा 04059 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

04060 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर गरीबरथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07  जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 23.58 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.21 बजे, शाहजहाँपुर से 02.27 बजे, लखनऊ से 05.35 बजे, गोण्डा से 07.49 बजे, गोरखपुर 11.10 बजे, बगहा से 14.15 बजे, नरकटियागंज से 14.57 बजे, बेतिया से 15.34 बजे, सगौली से 15.54 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 16.23 बजे तथा चकिया से 16.50 बजे छूटकर 18.09 बजे मुजफ्फरपुर पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 04059 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ साप्ताहिक विषेष गाड़ी 09 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 15.15 बजे प्रस्थान कर चकिया से 16.04 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 16.41 बजे, सगौली से 16.59 बजे, बेतिया से 17.22 बजे, नरकटियागंज से 18.10 बजे, बगहा से 18.51 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 01.50 बजे, लखनऊ से 04.40 बजे, शाहजहाँपुर से 07.12 बजे, बरेली से 08.12 बजे, तथा मुरादाबाद से 09.53 बजे छूटकर 12.35 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

इस गाडी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।