पटना, 17 जून 2021: आईएसबीटी बैरिया से बसों का सुव्यवस्थित परिचालन सतत रूप से जारी है। इस क्रम में आज आईएसबीटी से 491बसों का परिचालन हुआ। जिसमें 215 बसें टर्मिनल में आए तथा 211 बसें अपने गंतव्य के लिए गई। साथ ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 33 बसें आई तथा 32 बसें अपने गंतव्य के लिए गई।

बसों का आईएसबीटी से सफल एवं सुचारु परिचालन सुनिश्चित कराने तथा मॉनिटरिंग करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इन अधिकारियों द्वारा सक्रिय एवं तत्पर रहकर आईएसबीटी से बसों का परिचालन सुनिश्चित कराया गया तथा दिन भर इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही।

आईएसबीटी से ही बसों का परिचालन सुव्यवस्थित तरीके से संपादित कराने हेतु दो पालियों में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहे। इन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि नालंदा नवादा शेखपुरा एवं जमुई की बसें हर हाल में आईएसबीटी से ही परिचालित की जाए तथा इन जिलों की बसों का मीठापुर बस स्टैंड से परिचालन हर हाल में रोके। अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर/सिटी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर/सिटी को भ्रमणशील रहे एवं सतत निगरानी रखा गया जिसके कारण आईएसबीटी से बसों के परिचालन को रेगुलेट किया गया।

जिलाधिकारी ने टर्मिनल पर आवश्यक व्यवस्था की मानिटरिंग हेतु वरीय उप समाहर्ता प्रवीण कुंदन की तैनाती की है। टर्मिनल पर पैसेंजर का विशेष ध्यान रखने तथा शौचालय, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था रखने का निर्देश पुलिस अधीक्षक यातायात को दिया है।