पटना: राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में बुधवार को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि बिहार के और 5 शहरों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, गोपालगंज और सिवान को भी गैस पाइपलाइन योजना में शामिल कर लिया गया है। अगले दौर में इनकी बिडिंग की जाएगी।

मंत्री ने बताया कि शहरी घरों में पाइप से घरेलू गैस की आपूर्ति योजना के तहत मई, 2021 तक पटना के 31,624 घरों में पाइप कनेक्शन दिया जा चुका है। पीएनजीआरबी (पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड) ने 07 मार्च, 2018 को गैल को 5 वर्षों के भीतर पटना जिले में 50,154 परिवारों को 395.25 करोड़ की लागत से पीएनजी कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकृत किया। 31 जुलाई तक इसपर 270 करोड़ रु.खर्च किये जा चुके हैं।

सुशील मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय के राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पिछले 6 वर्षों में अर्द्ध सैनिक बलों के 680 जवानों ने आत्महत्या की है।