पुणे, 09 अगस्त 2021: पुणे रेल मंडल के  टिकट निरीक्षक की सूझबूझ , सजगता और तत्परता से ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं 2 वर्षीय बालक की अटकी हुई सांस  प्राथमिक उपचार से पुनः लौट आई।

टिकट निरीक्षक राजेन्द्र काटकर  रविवार को विशेष गाड़ी संख्या 01040 गोंदिया  – कोल्हापुर एक्सप्रेस में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे I गाडी के पुणे  स्टेशन छोड़ने पर वे नियमित चेकिंग कर रहे थे I गाड़ी जब लोनंद  के आसपास पहुंची तब  कोच संख्या S-7 से गुजरते हुए उन्होंने लोगों के रोने एवं चिल्लाने की आवाजें सुनीं I  राजेंद्र काटकर तुरंत उस ओर दौड़े और उन्होंने देखा कि दो वर्षीय बालक मूर्छित है तथा उसके परिजन  विलाप कर रहे हैं । स्काउट में रहकर फर्स्ट एड चिकित्सा में  प्रशिक्षित टीटीई  ने मामले की गंभीरता को देखते हुए  एक क्षण भी विलंब न कर  मूर्छित बालक की नाक दबा कर अपने मुंह से बालक के मुंह में  कई बार श्वास  दी  जिससे बच्चे की सांसें फिर से चलने लगी और सभी ने राहत की सांस ली । इस सराहनीय कार्य के लिए परिजनों तथा अन्य यात्रियों ने  टीटीई राजेंद्र को बहुत धन्यवाद दिया ।  इस तरह  समय पर उचित उपचार मिलने से बच्चा ठीक हो गया।

मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेणु शर्मा ने कहा  कि टिकट निरीक्षक राजेंद्र काटकर द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है औरउनके इस  मानवीय कार्य  के लिए पुणे रेल मंडल को उन पर गर्व है ।