नई दिल्ली, 27 मई, 2021: आधार कार्ड को लेकर एक आवश्यक जानकारी UIDAI ने साझा की है। अब आधार कार्ड खोने या फटने पर UIDAI की वेबसाइट से नया आधार कार्ड रिप्रिंट नहीं करा सकते है क्योंकि UIDAI ने यह सेवा बंद कर दी है। इसके लिए UIDAI ने PVC आधार कार्ड का विकल्प दिया है। इसका आकर छोटा होने की वजह से इसे रखना आसान है।

नए आधार कार्ड पीवीसी (PVR) का आकर एटीएम या डेबिट की तरह है, यह पीवीसी कार्ड पर प्रिंट किया जाता है। आप घर बैठे ही इसे ऑनलइन आर्डर कर सकते हैं। आप एक ही मोबइल नंबर से पूरे घर के लिए आधार पीवीसी कार्ड आर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस 50 रूपए लगेंगे।

UIDAI से एक ट्विटर पर किसी ने पूछा की क्या वह अपना आधार कार्ड री-प्रिंट करवा सकता है? आधार हेल्प सेंटर ने कहा कि यह सेवा अब बंद कर हो गई है। आप आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। यदि आप फ्लेक्सिबल पेपर फॉर्मेट में रखना चाहते है तों आप ई-आधार का प्रिंट निकलवा सकते हैं।

कैसे करें आधार कार्ड आर्डर?

* UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

* इसके बाद ‘My Aadhaar Section’ में जाएं उसके बाद Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें।

* इसके बाद 12 अंको की Aadhaar संख्या या 16अंको की वर्चुअल आइडी या 28 अंको की EID दर्ज करे।

* इसके बाद सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।

* इसके बाद ‘send OTP’ पर क्लिक करें।

* क्लिक करने के बाद ही अपनके रजिस्टर मोबइल नंबर पर एक OTP मिलेगा।

* OTP को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

* यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तों “My Mobile Number is not * registered” विकल्प पर जाएं। यहाँ अपना नॉन-रजिस्टर्ड या वैकल्पिक मोबइल नंबर दर्ज करिए।

* इसके बाद “send OTP” पर क्लिक करें।

* इसके बाद आपको पीवीसी कार्ड की प्रीव्यू कॉपी दिखेगी।

* इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और 50 रूपए पेमेंट करें। फिर अपने आधार पीवीसी कार्ड का आर्डर हो जाएगा।

इस कार्ड के फायदे

• यह कार्ड लम्बे समय तक चलता है।

• यह कार्ड अच्छी पीवीसी क्वालिटी और लेमिनेशन के साथ मिलता है।

• आधार पीवीसी कार्ड में होलोग्राम, पैटर्न, इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर भी है।

• QR कोड के मदद से तुरंत वेरिफिकेशन हो जाता है।