पुणे , १५ /०९/२०२१: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 सितंबर 2021 के अपराह्न, रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (अफसर) कार्यालय, पुणे में राजभाषा हिंदी दिवस का रंगारंग रूप से कार्यक्रम आयोजन किया गया । यह समारोह डॉ. राजीव चव्हाण, भारलेसे, एनडीसी, प्रधान नियंत्रक के कुशल नेतृत्व एवं अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत  कार्यालय के श्री लहना सिंह, भारलेसे, उप नियंत्रक द्वारा डॉ. राजीव चव्हाण, भारलेसे, एनडीसी, प्रधान नियंत्रक के स्वागत के साथ हुई। तत्पश्चात प्रधान नियंत्रक महोदय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मसलन श्री लहना सिंह, भारलेसे, उप नियंत्रक, श्री सतीश कुमार, भारलेसे.,सहायक नियंत्रक,श्रीमती आरती राय चौधरी, भारलेसे., सहायक नियंत्रक एवं श्रीमती शीना थौमस, भारलेसे, सहायक नियंत्रक द्वारा  दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मालार्पण के साथ  कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। इसके पश्चात  रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (अफसर) कार्यालय के भजन दल ने सरस्वती वंदना एवं भजन गायन से वातावरण को भावपूर्ण भक्तिमय बनाया। भजन दल के सदस्य श्री पेंढारकर, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, श्री जीवन कारगांवकर, लेखा अधिकारी, श्री खगेश कुमार, लेखा अधिकारी, श्री जगताप, वरिष्ठ लेखा परीक्षक, सुश्री अपेक्षा सुले, वरिष्ठ लेखा परीक्षक, श्रीमती अर्चना अड़ागले, वरिष्ठ लेखा परीक्षक, सुश्री रश्मि, लेखा परीक्षक,  श्रीमती गीतम मिश्रा, लेखा परीक्षक एवं श्रीमती नेहा लाल, लिपिक ने सामूहिक स्वर में   “इतनी शक्ति हमें देना दाता…. “ का सस्वर गायन किया जिससे वातावरण पुलकित पल्लवित हुआ।
हिंदी दिवस पर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के संदेश का वाचन श्री लहना सिंह, भारलेसे, उप नियंत्रक ने सभागार में उपस्थित लोगों के समक्ष किया।  इस अवसर पर मुख्यालय कार्यालय नई दिल्ली  से प्राप्त  रक्षा लेखा महानियंत्रक श्री रजनीश कुमार, भारलेसे, रक्षा लेखा महा नियंत्रक ,नयी दिल्ली  के संदेश का वाचन  कार्यालय के श्री बीरेन्द्र साह, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी द्वारा किया गया ।
हिंदी दिवस के अवसर पर अपने प्रस्ताविक भाषण  में श्री लहना सिंह, भारलेसे, उप नियंत्रक ने सभी से अंग्रेजी प्रेम से बचने का  अनुरोध किया और कहा कि स्वाधीनता के अमृत महोत्सव काल में भी हमने यदि अंग्रेजी की मानसिक दासता से मुक्ति नहीं पाई तो यह अनुचित ही नहीं बल्कि हमारे राष्ट्र की संस्कृति एवं विकास के लिए दुर्भाग्यपूर्ण भी होगा।
राजभाषा अनुभाग की श्रीमती शोभा कश्यप, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, ने कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन संबंधी सम्पूर्ण गतिविधियों की रिपोर्ट व समीक्षा विडियो स्लाइड के माध्यम से प्रस्तुत किया।
 हिन्दी दिवस आयोजन की अगली कड़ी में कार्यालय के श्री बीरेन्द्र साह, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी ने  हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं, पुरस्कार एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी स्लाइड के माध्यम से प्रदान की।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. राजीव चव्हाण, भारलेसे, एनडीसी, प्रधान नियंत्रक ने सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य  लोगों को  भाषा के इस महापर्व के उपलक्ष्य में ढेर सारी बधाइयाँ एवं हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित की। उन्होने कार्यालय में हिन्दी के प्रगामी प्रयोग एवं विविध गतिविधियों तथा क्रियाकलापों का  सुचारु रूप से उपयोग, संचार,प्रचलन, प्रसार एवं प्रचार करने के लिए सभी को विशेष साधुवाद दिया। उन्होने राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) तथा राजभाषा नियम- 5 का अनुपालन पूर्ण दृढ़ता से करने का आग्रह एवं आह्वान  किया।  उन्होने राजभाषा के  नियमों – अधिनियमों  का पालन करने के लिए सभी से कटिबद्ध अनुरोध किया और कहा, “ यह हमारा संवैधानिक, नैतिक कर्तव्य एवं दायित्व है।  इसका दृढ़ता से निर्वाह करना हमारी परम ज़िम्मेदारी है”।  उन्होने औपचारिकता से परे रहने की हिदायत सभी उपस्थित गणों को दी और उन्हें आह्वान किया कि हिन्दी को गति प्रदान करना एवं निरंतर गतिशील बनाने में हमें अथक प्रयास और सदैव क्रियाशील रहना पड़ेगा।
    हिंदी दिवस समारोह की फूलों व रंगोली से साज सजावट करने  में कार्यालय की श्रीमती जूली सावंत, वरिष्ठ लेखा अधिकारी का अहम एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान मंच का बेहद सुचारू रूप से संचालन श्रीमती गीतम मिश्र, लेखा परीक्षक ने दक्षता से किया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में  श्री राजेश कालिया, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, श्री कैलाश कुमार सिंह, सहायक लेखा अधिकारी, श्री संजीव कुमार, लेखा परीक्षक, श्री गौरव बधे,लिपिक एवं उनकी टीम का सराहनीय  योगदान रहा।
तस्वीर का शीर्षक : हिन्दी दिवस के अवसर पर सभा को संबोधित करते डॉ. राजीव चव्हाण, भारलेसे, एनडीसी, प्रधान नियंत्रक (अफसर)