शिमला, 08 मई, 2021: हिमाचल में एक नया मामला सामने आया है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन के नाम पर ऑनलाइन पास जारी किया गया है। इस घटना के बाद सारे सिस्टम पर सवाल खड़ा हो गया है।

राज्य सरकार ने इस बार ई-पास को मंजूर नहीं होने की परेशानी लोगो को न हो इसके लिए स्वतः पास को मंजूर करने की प्रक्रिया पोर्टल पर डाली है। पहले की तरह संबंधित जिला अधिकारी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस मामले के सामने आते ही हर तरफ से प्रशासन और सरकार की निंदा होने लगी। विपक्ष ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए सरकार पर हमला बोला। राज्य पुलिस ने पूरे मामले पर शिमला पुलिस को जांच के बाद FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। मगर शिमला पुलिस शिकायत आने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज करने की बात कर रही है। उनका कहना है की पुलिस के पास लिखित तौर पर शिकायत आने के बाद ही FIR दर्ज होगा।

हिमाचल के कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने इस मामले पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “सरकार कोरोना के रोकथाम पर ज्यादा गंभीर नहीं है। प्रदेश में डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन के नाम पर ई-पास के लिए आवेदन किया और सरकार की तरफ से बिना जांच के ही इसे जारी भी कर दिया है कोई क्रॉस चेक करने वाला भी नहीं है और जो भी पास बन रहा है वे फर्जी तरीके से बनाया जा रहा है। यह सरकार की लापरवाही को दर्शाता है। इस मामले ने सरकारी व्यवस्था की पोल खोल रहा है।”

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी इस पर सवाल उठाए है। उनका कहना है कि यह कैसी व्यवस्था है ई-पास की, जहां अमिताभ बच्चन और डोनाल्ड ट्रंप के नाम से फर्जी ई-पास बन रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की है की इसकी सुधार होनी चाहिए।