नई दिल्ली,16 जून, 2021: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता मे कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर कई सारी तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए मैं खुद दिल्ली के कई अस्पतालों में गया हूं। ऑक्सीजन का इंतजाम किया जा रहा है। हम पहले देख चुके हैं कि ऐसे समय में मेडिकल स्टाफ की बहुत कमी हो जाती है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 5000 हेल्थ सहायक की भर्ती की जाएगी। इन्हें कम्युनिटी नर्सिंग असिस्टेंट भी कहते हैं। भर्ती के बाद इन 5000 युवाओं को 2-2 सप्ताह की ट्रेनिंग भी दिलवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूके और इंग्लैंड में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। ये देखते हुए हम भी तैयारी में जुटे हैं।

आइपी यूनिवर्सिटी के माध्यम से ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि भर्ती करने के बाद 5000 हेल्थ सहायकों को आइपी यूनिवर्सिटी के माध्यम से ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। दिल्ली के 9 मेजर मेडिकल इंस्टीट्यूट हैं वहां पर इनकी ट्रेनिंग होगी। ये लोग डॉक्टरों व नर्सों की मदद करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 17 जून यानी गुरूवार से कम्युनिटी नर्सिंग असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद चयनित लोगों की 28 जून से ट्रेनिंग होगी। बता दें कि इस पद के लिए 12 वीं कक्षा पास लोगों को लिया जाएगा।