नई दिल्ली, 5 जून, 2021: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक आनलॉक प्लान जारी करते हुए कहा कि राजधानी में सोमवार के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा, मगर लॉकडाउन में काफी रियायत दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि कांटेनमेंट जोन के बाहर स्थित बाजारों और मॉल्स को ऑड-इवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जाएगा।

इसके साथ-साथ निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। जरूरी सामान की दुकाने रोज़ खुलेगी और दिल्ली में मेट्रो को भी 50% क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा। सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए के अधिकारी 100% और बाकी इसके नीचे वाले अधिकारी 50% ही काम करेंगे।जरूरी सेवाओं में लगे 100% कर्मचारी काम कर सकेंगे।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 400 नए केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 0.5% रह गया है। इससे यह पता चलता है की दिल्ली की स्थिति अभी काफी नियंत्रण में है। यह देखते हुए दिल्ली सरकार ने बाजारों को खोलने कर फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध दिल्ली अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ा है, अब समय अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाना है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा की कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए हमने पीडीयाट्रिक टास्क फोर्स का गठन किया है। इन टास्क फोर्स का काम बच्चों के इलाज की तैयारी का ध्यान रखना है। इसके अलावा कोरोना के नए वैरीएंट का पता लगाने के लिए दिल्ली में दो जिनोम सीक्वेंसिंग लैब की भी स्थापना की जाएगी।

कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना की तैयारी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि विशेषज्ञों  के साथ बात कर के यह निश्चय किया गया है कि दिल्ली में तीसरी लहर में 37,000 मामले को पीक मानकर तैयारी शुरू की जाए। 64 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। प्लांट लगाने का काम शुरू भी हो चूका है। कोरोना के इलाज में इस्तमाल होने वाली जरूरी दवाओं का बफर स्टॉक भी बनाया जाएगा।