मुंबई, अप्रैल 29, 2021: देश में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई से शुरु होने वाला है। इस चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का आदेश केंद्र ने दिया है। इस सब के बीच मुंबई में तीसरे चरण की शुरुआत होगी या नहीं इस पर संदेह है।

बीएमसी की एडिसशनल कमिश्नर अश्विनी भिड़े ने ट्विट करके ये बात बताई है। भिड़े ने ट्वीट कर कहा, “नए आयु समूह के लोगों का वैक्सीनेशन टीको की उपलब्धता होने के बाद ही शुरू हो सकेगा। इसकी शुरुआत 1 मई से नहीं हो पाएगी।” जबकि बुजुर्गों का टीकाकरण पहले की तरह ही होगा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लोग कोरोना वैक्सीन का डोज़ आने तक का इंतज़ार करें। लोग लम्बी लाइनों में खड़े हुए बिना कोरोना का टीका ले सकेंगे। हम जल्द ही जरूरी डिटेल्स देंगे। कृपया ध्यान दे। वैक्सीनेशन सेंटर जाने के समय डबल मास्क पहने।”

उनके इस ट्वीट से यह साफ लग रहा है कि मुंबई में 1 मई से टीकाकरण की शुरुआत शायद ही हों। लेकिन उनका कहना है की 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहले की तरह ही टिका लगेगा। इसके अलावा दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन भी 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने पर संदेह जाता रहे है। उन्होंने कहा कि कंपनीयों से वैक्सीन की सप्लाई का इंतज़ार है। जैन का कहना है कि सप्लाई आने के बाद लोगों को सूचित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “फिलहाल हमारे पास कोरोना वैक्सीन का स्टॉक नहीं है। हमने वैक्सीन को लेकर कंपनी से मांग की है और इसके आने पर हम आपको सूचित करेंगे’।

बीएमसी की एडिशनल कमिशनर अश्वनी भिड़े ने कहा कि मुंबई में सभी वरिष्ठ नागरिकों से यह अनुरोध है की वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी मात्रा में पहुंचे। अभी वैक्सीन की सप्लाई कम है। यही कारण है कि हर जगह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। भरोसा रखें। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन पहले जैसा होगा।

कई राज्य जैसे महाराष्ट्र, झारखण्ड, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी बताई जा रहीं है। जबकि केंद्र सरकार का कहना है की राज्यों के पास 1 करोड़ से ज़्यदा डोज़ उपलब्ध है और बहुत जल्द 20 लाख अतिरिक्त डोज़ उपलब्ध कराई जाएगी।