नई दिल्ली, 18 जून 2021: रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक(अफसर) कार्यालय, पुणे में  कार्यरत श्री लहना सिंह, भा. र. ले. से. उप नियंत्रक की अध्यक्षता में दिनांक 16 जून 2021 को रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक(अफसर) कार्यालय के कार्मिकों के लिए   मोटीवेशन (अभिप्रेरणा ) पर एक दिवसीय राजभाषा हिंदी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन  किया गया ।  प्रशिक्षण सत्र का   ऊद् घाटन  कार्यालय के उप नियंत्रक श्री लहना सिंह, भा. र. ले. से. के कर कमलों के द्वारा  हुआ ।  उक्त  अवसर पर उप नियंत्रक महोदय ने कार्यशाला के प्रतिभागियों के साथ अभिप्रेरणा से संबन्धित अपने अनुभव साझा किए ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लहना सिंह, भा. र. ले. से., उप नियंत्रक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया  कि मनुष्य के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में अभिप्रेरणा की भूमिका अहम एवं अप्रतिम है तथा  कार्मिकों में अभिप्रेरणा  जागृत करना एक अनिवार्य गतिविधि होनी चाहिए । विशेषकर वैश्विक महामारी कोरोना की दुरूहता एवं विभीषिका से कार्मिकों  को मानसिक रूप से  मजबूत व प्रबल बनाकर उनमें सकारात्मक सोच विकसित करने की  दिशा में यह एक सशक्त कदम था ।  इस सफल प्रयास के लिए उन्होने कार्यशाला से जुड़े सभी सभासदों को हृदय से साधुवाद अर्जित एवं अर्पित किया।

 कार्यशाला का सफल संचालन श्री भाग्यराज, वरिष्ठ लेखा अधिकारी एवं श्री आनंद प्रकाश, लेखा अधिकारी ने किया । यह सत्र काफी रूचिकर एवं परस्पर संवादात्मक था जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर रुचि एवं गहन दिलचस्पी दिखाई । कार्यशाला का समापन कार्यालय की सहायक नियंत्रक  श्रीमती मीनाक्षी इंगलगांवकर , भा. र. ले. से.,  द्वारा किया गया।

 कार्यशाला का आयोजन  कोविड – 19 महामारी के संबंध में  भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी  दिशा-निर्देशों का अनुपालन एवं मानकों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिभागियों द्वारा  डबल मास्क ( एन -95) लगाकर , सामाजिक दूरी की पालना , हैंड सैनिटाइजर आदि के साथ किया गया।