पटना, 29 दिसंबर 2023: निदेशक, पर्यटन विभाग विनय कुमार राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को टूर और होटल संचालकों के साथ बिहार पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने को लेकर एक बैठक हुई। पुराना सचिवालय स्थित निदेशालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन निदेशक ने कहा कि बहुप्रतिक्षित पर्यटन नीति कैबिनेट से स्वीकृत हो गयी है, इसके बाद पर्यटन से जुड़े जितने भी स्टेकहोल्डर्स हैं वह निवेश का लेकर पूरी तरह तैयार रहें ताकि राज्य का पर्यटन क्षेत्र और विस्तारित हो। अब नई नीति के तहत पर्यटन उद्योग स्थापित करने में आम लोग प्रोत्साहन राशि का सीधे लाभ उठा सकेंगे। सरकार की कोशिश है कि राज्य में विभिन्न सेक्टर में पर्यटन में बढ़ोत्तरी हो ताकि इससे रोजगार का अधिक से अधिक सृजन हो सके।

पर्यटन निदेशक ने टूर-होटल संचालकों को बताया कि यदि आपसब बिहार पर्यटन का देश-विदेश में आयोजित होने वाले पर्यटन मेले आदि कार्यक्रमों में प्रचार-प्रसार में सहभागिता करने में सहमति व्यक्त करेंगे तो विभाग द्वारा आप सभी को प्रोत्साहन राशि देने पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है। इसके तहत यात्रा भत्ते व आवासन के खर्च में कुल व्यय होने वाली राशि की 50 फीसदी तक प्रोत्साहन राशि देने की योजना पर काम किया जा रहा है। घरेलू यात्राओं में पांच कार्यक्रमों और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में तीन कार्यक्रमों में यह मदद देने पर विचार किया जा रहा है। आगामी माह में हम इस योजना के कार्यान्वयन को लेकर प्रतिबद्ध हैं। देश-विदेश में रोड शो के आयोजनों को भी इसमें शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। सभी होटल और टूर संचालकों के कर्मियों के लिए प्रशिक्षण योजना पर भी विभाग काम कर रहा है। बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत आइएचएम बोधगया को पार्टनर बनाया गया है, जहां पर कर्मियों को प्रशिक्षण देने की योजना है ताकि पर्यटन क्षेत्र में आतिथ्य भाव को बेहतर रूप से कार्यान्वित किया जा सके।

इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी टूर व होटल संचालकों से कई जरूरी सुझाव प्राप्त किए गए। कुछ संचालकों की यह मांग थी कि हमारा धार्मिक पर्यटन सर्किट बहुत बेहतर रूप से स्थापित हो चुका है, अब कल्चरल और नॉलेज टूरिज्म सर्किट को बनाकर उसपर हम सब होटल और टूर ऑपरेटर्स अच्छे से काम करें। यह भी मांग उठी कि आसियान देशों से ज्यादा संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं, वहां लगातार सरकार के साथ पर्यटन से जुड़े उद्यमी वहां की यात्रा करें। होटल संचालकों को उनके कर्मियों के लिए प्रोफेशनल प्रशिक्षण की मांग भी टूर संचालकों ने की।

बैठक में सभी टूर और होटल संचालकों ने राज्य में पहली बार आई पर्यटन नीति को लेकर काफी हर्ष व्यक्त किया और उन्होंने सरकार को इस हेतु बधाई भी दी। पर्यटन निदेशक ने कहा कि आप सभी के सुझावों के आधार पर योजनाओं के निर्माण में भविष्य में सहूलियत मिलेगी। राज्य में पर्यटन को बेहतर बनाने हेतु ऐसी बैठकें भविष्य में मासिक रूप से आयोजित हो सकेगी। बैठक में पर्यटन उप निदेशक श्री प्रदीप कुमार गुप्ता समेत अन्य विभागीय अधिकारीगण भी मौजूद थे।