पटना, 11 मई 2021: पप्पू यादव एवं अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पीरबहोर थाना में केस संख्या 199/21 दर्ज किया गया है। इसके तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 143 /188 /269 /353 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51/ 52 /54 तथा  महामारी रोग अधिनियम के 3/6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीएमसीएच नियंत्रण कक्ष के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मसौढ़ी रास बिहारी दूबे एवं प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा पीरबहोर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है।

जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व सांसद एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा अधिसूचित आपदा काल में विधि व्यवस्था संधारण में बाधा पहुंचाया गया है एवं महामारी एक्ट 1897 का घोर उल्लंघन किया गया है। साथ ही उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, सरकारी कार्य में बाधा  एवं एपेडमिक कोविड-19 महामारी अधिनियम का उल्लंघन किया गया है।

मंगलवाल को सुबह 7:45 बजे पप्पू यादव अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी HR 26BY 5401 पर सवार होकर पीएमसीएच अस्पताल कोविड वार्ड के पास आकर अपने करीब 10 -12 समर्थकों के साथ अनावश्यक रूप से पूछताछ करते हुए हल्ला हंगामा करने लगे। इसके बाद वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिससे पीएमसीएच कोविड वार्ड का कार्य प्रभावित हो गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोविड-19  की शर्तों का उल्लंघन किया गया। मना करने पर वे कुछ भी नहीं माने और अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीएमसीएच कंट्रोल रूम जाकर पूछताछ करने लगे तथा अपने कार्यकर्ताओं के साथ हल्ला हंगामा करने लगे। फिर कोविड वार्ड की ओर चले गए जिसके कारण संपूर्ण चिकित्सीय व्यवस्था बाधित हो गई। जब पीएमसीएच में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी द्वारा पूछा गया कि लॉकडाउन में कोरोना वार्ड मेंआप क्यों आए हैं एवं उनसे अनुमति पास दिखाने हेतु अनुरोध किया गया। इस पर वे गुस्सा हो गए और बोले कि पास नहीं दिखाऊंगा तथा मेरा जहां मन होगा वहां जाऊंगा। इस प्रकार उनके द्वारा कोरोना महामारी तथा लॉकडाउन की अवधि में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने , भीड़ भाड़ लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने तथा आपदा/ महामारी अधिनियम का घोर उल्लंघन किया गया। इस वजह से पप्पू यादव एवं अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पीरबहोर थाना में भारतीय दंड संहिता आपदा प्रबंधन, महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।