पटना, 16 जून 2021: आईएसबीटी बैरिया से बसों का सुव्यवस्थित परिचालन सतत रूप से जारी है। इस क्रम में बुधवार को आईएसबीटी से 412 बसों का परिचालन हुआ। जिसमें 213 बसें टर्मिनल में आए तथा 175 बसें अपने गंतव्य के लिए गई। साथ ही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की11 बसें आई तथा 13 बसें अपने गंतव्य के लिए गई।

बसों का आईएसबीटी से सफल एवं सुचारु परिचालन सुनिश्चित कराने तथा मॉनिटरिंग करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई। दिन भर इस कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही। इस क्रम में आदेश की अवहेलना करने के कारण 6 बसों से कुल ₹21500 की जुर्माना राशि की वसुली की गई है।

जिलाधिकारी ने जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को आईएसबीटी में शिफ्ट करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आईएसबीटी से ही बसों का परिचालन सुव्यवस्थित तरीके से संपादित कराने हेतु 17 जून से दो पालियों में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि नालंदा नवादा शेखपुरा एवं जमुई की बसें हर हाल में आईएसबीटी से ही परिचालित की जाए तथा इन जिलों की बसों का मीठापुर बस स्टैंड से परिचालन रोकने का सख्त निर्देश दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर/सिटी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर/ सिटी को भ्रमणशील रहने एवं सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने टर्मिनल पर आवश्यक व्यवस्था की मानिटरिंग हेतु वरीय उप समाहर्ता प्रवीण कुंदन की तैनाती की गई है। टर्मिनल पर पैसेंजर का विशेष ध्यान रखने तथा शौचालय, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था  की गई है। साथ ही ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था रखने का निर्देश पुलिस अधीक्षक यातायात को दिया है।