पटना, 10 मई 2021: 18 वर्ष से अधिक उम्र के 3693 लोगों ने 43 केंद्रों पर टीका लगाया। कुल 4400 ऑनलाइन बुकिंग हुई थी। कल की तुलना में 84% लोगों ने टीका लिया।

इससे पहले जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाने हेतु 5 विशेष वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की। ये केंद्र केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा बेली रोड ,केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, केंद्रीय विद्यालय दानापुर, ए एन कॉलेज पटना तथा रामदेव महतो सामुदायिक भवन मंगल तालाब पटना सिटी है। अभी तत्काल 5 विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसे आने वाले दिनों में और भी केंद्र खोले जाएंगे ताकि लोगों की मांग के अनुरूप टीकाकरण की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा पांचों केंद्रों पर अलग-अलग चिकित्सीय नोडल पदाधिकारी तथा अनुश्रवण पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने पांचो केंद्रों का आज भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक व्यवस्था समय सुनिश्चित करने तथा 11 मई से शुरू करने का निर्देश दिया। अभी प्रति केंद्र 200 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे बढ़ाकर 2 दिनों के भीतर 1000 किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक केंद्र पर 5- 5 डाटा एंट्री ऑपरेटर, तथा पर्याप्त संख्या में टीका कर्मी एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है तथा सभी कर्मियों को कल 8:30 बजे पूर्वाहन में उपस्थित होकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। उन्होंने नगर आयुक्त पटना को विशेष टीकाकरण केंद्रों की सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराने को कहा है। जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है। साथ ही पटना सदर, दानापुर और पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विशेष टीकाकरण केंद्रों का नियमित भ्रमण कर गहन अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने जिला अंतर्गत 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए ऑनलाइन निबंधन कराने तथा निबंधन के उपरांत निर्धारित केंद्र तिथि एवं समय के अनुरूप ही सेंटर पर उपस्थित होने की अपील की है ताकि केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ भाड़ की स्थिति पैदा ना हो। अर्थात रजिस्ट्रेशन के उपरांत स्लॉट आवंटित होने के उपरांत ही केंद्र पर आयें। अर्थात किस केंद्र पर,  किस तिथि को, किस समय पर जाना है। रजिस्ट्रेशन के उपरांत इस आशय का स्लॉट निर्धारित होने के उपरांत ही निर्धारित केंद्र पर टीकाकरण हेतु जाएं। इससे केंद्र पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी तथा लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।