पटना, मार्च 10, 2021: जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की चार टीमों के द्वारा शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान सहायक आयुक्त उत्पाद के पर्यवेक्षण में चलाया गया।

बुधवार को अहले सुबह दानापुर के पीपा पुल के पश्चिम कासिम चक दियारा में छापेमारी कर दो चुलाई अड्डे पर चार भट्टी को नष्ट किया गया। अवैध चुलाई शराब लगभग 175 लीटर जब्त और किण्वित जावा गुड़-महुआ (अर्ध निर्मित शराब) 43 ड्रम ×200 अर्थात 8600 लीटर घटनास्थल पर विनष्ट किया गया तथा चुलाई उपकरण 04, गैस सिलेंडर 07, नौसादर 05 पैकेट,गुड़ 12 बोरा ×30= 360 kg सभी प्रदर्श जब्त किया गया।

अवैध शराब संचालक धर्मेंद्र राय, और सुरेंद्र राय दोनों के पिता नन्द किशोर राय पता सुल्तानपुर मठ के पीछे, थाना दानापुर के विरुध्द फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

दानापुर लाल कोठी झोपड़ी से 15 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया और रामनाथ राय एवं कृष्णा राय के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा केस दर्ज किया गया।

रुकनपुरा मुसहरी में 100 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया और 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब घटनास्थल पर भी नष्ट किया गया। दो अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।

परसा बाजार गंजपर मुसहरी में 40 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया, 600 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया दो अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।

चितकोहरा में सब्जी मंडी के बगल में 10 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। दीपक कुमार के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया।

वर्ष 2020 -21 के अंतर्गत उत्पाद विभाग द्वारा कुल 1122 अभियोग दर्ज किए गए 438 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई तथा देसी 74.30 लीटर, मसालेदार देसी 7044.4 ली, विदेशी 95832.4ली, बीयर , 345. 8 लीटर, चुलाई शराब 32719 लीटर, अर्धनिर्मित शराब 142573 लीटर शराब जब्त की गई।

उत्पाद विभाग द्वारा 2016 से फरवरी 2021 तक 49036 छापेमारी, 6761 गिरफ्तारी, कुल 170 284.425 लीटर सहित 621 वाहन जब्त किया गया है।

पुलिस विभाग द्वारा 2016 से फरवरी 2021 तक 47512 छापेमारी 55004 गिरफ्तारी, जबकि 844409.569 लीटर शराब और 2859 वाहन जब्त किया गया है।

जिलाधिकारी ने शराबबंदी अभियान का सफल एवं प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु उत्पाद एवं पुलिस विभाग को लगातार छापेमारी अभियान चलाने तथा अवैध कारोबारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जब्त शराब का विहित प्रक्रिया के तहत विनष्टीकरण करने तथा जब्त वाहनों की नीलामी कर शराबबंदी अभियान को गति प्रदान करने का सख्त निर्देश दिया है।