हाजीपुर, 17 जून 2021: पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) के एक दिवसीय दौरे पर आए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने मंडल में विभिन्न सुविधाओं की शुरुआत की। इस दौरान महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल मुख्यालय स्थित बाकले ग्राउंड में पवेलियन और ड्रेसिंग रूम, गया में नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर व दिल्ली में लोधी रोड स्थित रेलवे रेस्ट हाउस के द्वितीय तल का लोकार्पण किया गया तथा रेल कर्मियों की सुविधा हेतु डीडीयू मंडल के रनिंग रूम से संबंधित ग्रॉस हैप्पीनेस इंडेक्स ऐप (GHI App) की शुरुआत की गई।

बैठक में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रोशन, अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल कुमार व सभी शाखाधिकारियों उपस्थित थे।

इसी क्रम में महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय व अन्य संबंधित मंडल अधिकारियों के साथ मंडल के कर्मनाशा स्टेशन के समीप हाल ही में पुनर्निर्मित लघु रेल पुल का जायजा लिया गया।  महाप्रबंधक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन भी पहुंचे जहाँ उन्होंने विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।