लखनऊ, मई 5, 2021: उत्तर प्रदेश मे कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने सोमवार तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। पहले 6 मई गुरूवार सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू था जिसे अब बढ़ा कर 10 मई सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है। अब पूरे हफ्ते का लॉकडाउन उत्तर प्रदेश मे रहेगा। सरकार ने सभी जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया कि वे गावों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करें। लॉकडाउन में जरूरत की वस्तु, दावा की दुकान सहित ई-कॉमर्स प्लेटफार्म को खुला रखा जाएगा।

योगी सरकार ने संक्रमण के प्रभावी रोकथाम और उसके उचित उपचार के लिए चिकित्सा विशेषज्ञयों की एक सलाहकार समिति का गठन किया हैं।

लखनऊ के एसजीपीजीआई के निर्देशक डॉ आर के धीमान की अध्यक्षता मे गठित इस समिति में अध्यक्ष सहित कुल 14 लोग शामिल है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार की ओर से एक आदेश जारी किया गया। इस आदेश के अनुसार इस समिति के संयोजक प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग के डायरेक्टर जनरल होंगे।

बता दें कि पिछले चौबीस घंटे मे संक्रमण से कानपुर मे 66 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के इस दूसरी लहर में किसी जिले मे चौबीस घंटे मे संक्रमण से मौत की यह सर्वधिक तादाद है। आंकड़ो के अनुसार अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं।

बीते 24 घंटो मे कोरोना के कुल 25858 नए मामले आए जबकी 38683 लोग ठीक हुए है। और इसी 24 घंटे में कोरोना से 352 लोगों की मौत हुई है। राज्य मे फिलहाल 272568 एक्टिव केस है। लखनऊ मे बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 2407 नए मामले सामने आए है, जबकी 5079 लोग ठीक हुए और 22 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। लखनऊ मे फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 33689 है।